How To Set Video Ringtone for Incoming Call

नमस्कार दोस्तों, आज का यह आर्टिकल बहुत ही मस्त होने वाला है।जिसमें आप आने वाली कॉल के लिए लव वीडियो रिंगटोन का उपयोग कर सकते हैं। यह एक बहुत ही कमाल का ऐप है जिसमें बताएंगे, कि आप पुराने इनकमिंग कॉलर टोन को वीडियो इनकमिंग कॉलर टोन में बदल सकते हैं। सभी तरह की सुविधाएं दी गई हैं।

हम आने वाले कॉलर टोन के साथ अपने मोबाइल को अधिक स्टाइलिश बनाने के लिए कुछ खास करने के की सोचते हैं। तो यह aap आपके कॉलर टोन को रोमांटिक वीडियो कॉलर टोन में बदल देगा। इसलिए इस लेख को शरू से लास्ट तक देखना होगा।

How to set video ringtone for incoming calls

इनकमिंग कॉल के लिए प्रेम वीडियो का इस्तेमाल कैसे करें

  • सबसे पहले आप इस एप्लीकेशन को ओपन करें
  • ओपन करने के बाद, आपको इसमें बहुत सी कैटगिरी दिखाई देगी।
  • इसके बाद वीडियो पर क्लिक करके आप वीडियो कॉल कॉलर रिंगटोन बना सकते हैं
  • इस एप्लिकेशन में भी, आपको कई रिंगटोन देखने को मिलेंगी।
  • इसमें ओर भी बहुत सारे रिंगटोन वीडियो रिंगटोन देखने को मिलेगा
  • इसमें बहुत ही सिम्पल ऑप्शन जिससे आप अपनी खुद की रिंगटोन बना सकें।
  • इस तरीके से विडियो को रिंग टोन बना सकते हो।

इनकमिंग कॉल लव वीडियो रिंगटोन कैसे डाउनलोड करे:

प्रेम वीडियो रिंग टोन बनाने के लिए आपको Google Play Store से एक एप्लिकेशन डाउनलोड करना होगा। जिसका नाम इनकमिंग कॉल के लिए लव वीडियो रिंगटोन है । आप इसे Google Play Store से भी डाउनलोड कर सकते हैं या आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके भी इस एप्लिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।

आज अपने क्या सिखा?

तो आज आपने सीखा कि अपने रिंगटोन पर लव वीडियो रिंगटोन सेट कर सकते हो। जब भी आपको कोई फोन करेगा तो आपके सामने लव वीडियो रिंगटोन आ जाएगा। इसके लिए आपको इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके उसमें कुछ सेटिंग दी हुई है। उसे ऑन कर लेना है।इस प्रकार से आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हो।आज गए आर्टिकल आपको पसंद आया होगा कमेंट करके जरूर बताएं।

मुस्कुराते हुए शब्द: दोस्तो आज का हमारा ये आर्टिकल आपको पसंद आया हो, तो सबसे पहले इस आर्टिकल को रेटिंग करें और फिर इस आर्टिकल को किसी भी सोशल मीडिया पर शेर करें।ओर कॉमेंट करके जरूर बताए कि आप लोग सही तरीके से समझ गए होंगे। हम मिलते है अगले आर्टिकल में तब तक, गुड बाय,

Sharing Is Caring:

Leave a Comment