Meesho App Se Paise Kaise Kamaye, How To Earn Money With Meesho In 2020

How To Earn Money From Meesho. हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का तो दोस्तो आज इस ब्लॉग आर्टिकल में  मैं आप को बताने वाला हूं कि आप मीशो एप्लीकेशन से किस तरीके से पैसे कमा सकते हो दोस्तों मैंने इस एप्लीकेशन से ₹40000 कमा लिए हैं 1 महीने के अंदर तो मैं आप सभी भाइयो को बताना चाहूंगा कि आप भी 1 महीने के अंदर ₹40000 किस तरीके से कमा सकते हो।  दोस्तों मीशो बहुत ही बढ़िया एप्लीकेशन है पैसा कमाने का।
दोस्तों Meesho के अंदर आप सभी को काम क्या करना होता है आप सभी को वहां पर एक सेलर अकाउंट बनाना पड़ेगा है अकाउंट का मतलब यह है कि आपको वहां से प्रोडक्ट को बेचना है और उसमें अपना कमीशन कमाना है इससे दोस्तों आप सभी जितना प्रोडक्ट को सेल करोगे आप का मुनाफा उतना ही होगा मतलब कि आप एक दुकानदार बन जाओगे बिना किसी इन्वेस्टमेंट के और बिना किसी शॉप के आपको कोई भी पैसा किसी को भी नहीं देना है खुद Meesho आपको पैसा देगा बस आप Meesho इसी तरह काम करते रहिये।
तो दोस्तों अब मैं आपको बताता हूं कमाई के बारे में। दोस्तों मैं Meesho के साथ काफी समय से जुड़ा हुआ हूं मैं इस पर लगातार काम कर रहा हूं जिसका मुझको अच्छा खासा मुनाफा भी मिल जाता है मैंने अपने सेलर अकाउंट से 200 प्रोडक्ट सेल करें और मेरे को ₹2000 की तुरंत मिल गए है वैसे मैंने इस एप्लीकेशन को अपने दोस्तों को डाउनलोड भी करवाया है तो इन्होंने मुझे रेफर करने का भी पैसा दिया है रेफर करने का तरीका मैं आप सभी को बाद में बताऊंगा पहले आप सेलर अकाउंट क्रिएट करके पैसे किस तरीके से कमा सकते हो तो आय उसके बारे में जाने
Meesho App Se Paise Kaise Kamaye

How To Earn Money From Meesho  By Selling Product:-

  • सबसे पहले आपकोक Meesho एप्लीकेशन को Download करना है Download करने के लिए लिंक दोस्तों आप सभी को नीचे मिल जाएगी वहां से आप उस एप्लीकेशन को download कर सकते हैं उसके बाद उस एप्लीकेशन में अपना नंबर डालें नंबर को डालने के बाद आप सभी के सामने एक वन टाइम पासवर्ड आ जायेगा।
  • उसको दोस्तों आप सभी को फिल करना है तो आपका Account तयार हो जाएगा। जितनी भी सूची आपसे  मांगता है आप सभी को भर देना है और सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है Permission को भी अलाउड कर देना है।
  • अपका सेलर Account बनाने के बाद इसमें  आप सभी को बहुत सारे पदार्थ मिलेंगे जिनको  आप  को बेचना होगा।इसमें आप सभी को तरह तरह के कपड़े मिलेंगे और गैजेट मिलेंगे जिनको आप लोगो को बेचना होगा। अब आप को बेचना किस तरीके से है उसकी के बारे में भी बताउंगा। दोस्तों किसी भी प्रोडक्ट को आपको सिलेक्ट कर लेना है।
  • उसके बाद उस प्रोडक्ट को अपने Whatsapp पर अपने friends को दिखाना है कि भाई आप यह लेगो या नहीं लोगे तो जब आपका friend मान जाता है कि हां मुझे लेना है तब आप उसको ऑर्डर कर सकते हैं अपना मार्जिन ऐड करके ध्यान रखना दोस्तों आपको अपना मार्जिन ऐड बहुत जरूरी है।

Paise kaise Nikale:-

अब हम आपको बताते है कि पैसों को किस तरीके से अपने बैंक Account में ट्रांसफर कैसे करें दोस्तों जो भी आप इसमें कमाते हो वह आप सभी को ट्यूसडे में मिल जाती है मतलब कि आपको मंगलवार के दिन आपका पैसा मिल जाएगा अगर आपने जो पैसा कमाया हुआ है जो प्रोडक्ट सेल करा है वह पूरी तरीके से डिलीवर्ड हो चुका होगा ग्राहक को उसके बाद उसके लौटने के दिन भी समाप्त हो चुके होंगे उसके बाद आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट में मंगलवार के दिन पहुंचा जायगा।

How Submit Bank Details: –

पैसा को प्राप्त करने के लिए दोस्तों आप सभी को बैंक Account की जानकारी कहां पर भरनी है चलिए वह मैं आप को बता देता हूं दोस्तों आप सभी को माय account के ऑप्शन में माय पेमेंट का एक ऑप्शन मिलेगा जिसके ऊपर आप सभी को माय बैंक अकाउंट का भी ऑप्शन मिलता है वहां पर दोस्तों आप सभी को अपने बैंक डिटेल फील करके सबमिट करना देना है।
उसके बाद एक दिन लेगा सबमिट होने के बाद रिव्यू करेंगे उसके बाद को सक्सेस हो जाएगा और उसमें दोस्तों आप सभी को अपना बैंक अकाउंट नेम बैंक अकाउंट नंबर आईएफएससी कोड और बैंक अकाउंट की पासबुक आप  को डालनी होती है उसके बाद आपका बैंक Account आपके मीसो सेलर अकाउंट से लिंक हो जायगा।
Sharing Is Caring:

Leave a Comment