हेलो दोस्तों आज के किस आर्टिकल में हम बताने वाले हैं, कि जिओस्विच क्या है।और इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हो। यह एक इंडियन फाइल ट्रांसफर एप्लीकेशन है। इस एप्लिकेशन से आप वीडियो, MP3 सॉन्ग,फोटो, मूवी,गेम ,आदि एक दूसरे मोबाइल में transfer कर सकते हो। वैसे तो आपको प्ले स्टोर पर file transfer की बहुत सारी एप्लीकेशन देखने को मिल जाएगी।
लेकिन जिओस्विच आजकल की सबसे पॉपुलर एप्लीकेशन है। इससे आप बड़ी से बड़ी फाइल को भी 1सेकंड में ट्रांसफर कर सकते हैं।अगर आपको भी जिओ स्विच के बारे में पूरी जानकारी चाहिए, तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर लास्ट तक स्टेप बाय स्टेप आपको पढ़ना होगा।तो आइए जानते हैं,जिओस्विच क्या है और इससे हम कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

jioswitch का इस्तेमाल कैसे करे?
- सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से जियो स्विच एप्लिकेशन को डाउनलोड कर लेना है।
- उसके बाद इस एप्लीकेशन को ओपन करना है।
- ओपन करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन देखने को मिलेगा सेंड और रिसीव का।
- अगर आपको फाइल दूसरे के मोबाइल में भेजना है तो अपने मोबाइल में सेंड के बटन पर क्लिक करें ओर दूसरे के मोबाइल में रिसीव के बटन पर क्लिक करें।
- जिओस्वीच से आप video audio photo डॉक्यूमेंट आदि अपने मोबाइल से दूसरे के मोबाइल में आसानी से भेज सकते हो।
- जिओ स्विच ऐप से 1 सेकंड में फाइल को ट्रांसफर कर सकते हो।
- इसमें आपको एक भी ऐड देखने को नहीं मिलेगा।
- यह आज के टाइम में सबसे पॉपुलर एप्लीकेशन है।
- इसमें वह सभी इंटरफेस देखने को मिल जाएगा जो आपको शेयरइट और जेंडर में मिलता था।
- यह बहुत ही मस्त एप्लीकेशन है इसका आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हो।
- इस तरीके से आप जियो स्विच का का उपयोग कर सकते हो।
jioswitch app को डाउनलोड करने के लिये,आपको Google Play Store से एक एप्लिकेशन डाउनलोड करना होगा। किसका नाम है। jioswitch
। आप इसे Google Play Store से भी डाउनलोड कर सकते हो। या आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके भी इस एप्लिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।
jioswitch क्या है?
jioswitch एक फाइल ट्रांसफर एप्लीकेशन है। जिससे फोटो वीडियो ऑडियो मूवी गेम आदि फाइल एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में भेजी जा सकती है। जैसा मैंने आपको बताया कि इंटरनेट पर बहुत से फाइल ट्रांसफर एप देखने को मिल जाएगा।
लेकिन उनमें सबसे बेस्ट एप्लीकेशन जियोस्वीच है। इसका इस्तेमाल करना बहुत ही सरल है कोई भी इसका यूज करके आसानी से कितनी भी बड़ी साइज की फाइल को मिनटों के हिसाब से ट्रांसफर कर देता है।।जैसे कोई मूवी 2GB साइज का गेम या कुछ भी हो।
आज आपने क्या सिखा?
दोस्तो आज आपने सीखा की जिओस्विच क्या है और हम इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं । जिओस्विच से हम वीडियो ऑडियो MP3 फ़ोटो डॉक्यूमेंट फाइल मूवी कुछ भी हो उसे एक दूसरे से ट्रांसफर कर सकते हैं।यानी की किसी को भी भेज सकते हो,आशा करता हूं कि ये आर्टिकल आप को पसंद आया हो।तो कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट कर के जरूर बताएं।
आज का यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो, तो सबसे पहले इस आर्टिकल को रेटिंग जरूर दे और फिर इस आर्टिकल को किसी भी सोशल मीडिया पर शेयर करें। हमें comment करके जरूर बताए कि आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? हम मिलते है अगले आर्टिकल में तब तक, गुड बाय,