Google Meet App क्या है ? इस्तेमाल कैसे करे

नमस्कार दोस्तों आजके हम इस आर्टिकल में बताने वेक है किGoogle Meet App Kya Hai, और आप Google Meet इस्तेमाल कैसे करते है. तो इस आर्टिकल को शरू से लेकर लास्ट तक पढ़े।

Google Meet App क्या है:-

तो दोस्तों Google Meet App एक गूगल का Product है जिसका आप Free में Video Conferencing के लिये उपयोग कर सकते हो. इस एप्लिकेशन के दुवार आप Free में एक साथ 100 से भी ज्यादा लोगो के साथ Video Meeting कर सकते हो. इस  फीचर्स के लिये आप को Google meet app का इस्तेमाल कर करना होगा।
दोस्तों Google Meet सबसे खास बात ये है की आप Google Meet को डायरेक्ट आप आपके Gmail के दुवार इस्तेमाल कर सखते हो. अगर आप Lpatop का यूज करते हो तो आपको charom ब्राउज़र में Gmil को लोग इन कर लेना है।जिसके बाद आपको लेफ्ट साइड पर Google Meet का आप्शन मिलेगा। उसपे  क्लिक करके गूगल मीट का इस्तेमाल कर सखते हो.
Google Meet App क्या है ? इस्तेमाल कैसे करे


Google Meet App इस्तेमाल कैसे करे :-

Google Meet  का आप कम्प्यूटर और  Smartphone पर पर इस्तेमाल कर सखते है. आप अगर कभी ज़ूम एप्प यूज़ किया है।  तो आपको कोई भी प्रॉब्लम नही होगी। क्युकी आप इसको भी सेम उसी तरह यूज़ कर सखते हो. अगर आप अभी तक  गूगल मीट का  इस्तेमाल करना नही जानते। तो में आपको नीचे सब कुछ बताने वाला हूं जिसे आप जरूर पढ़े।

Smartphone में Google Meet कैसे इस्तेमाल करे:-

दोस्तोअगर आपके पास भी एक Android Smart phone है और आप उसमे Google Meet का यूज़ करना चाहते हो तो आप निचे दिए हुए स्टेप को ध्यान से पढ़ते हुये आप भी इसका इस्तेमाल कर सकते हो।
दोस्तो सबसे पहले  Play Store से Google Meet App को डाऊनलोड करना होगा.
  डाऊनलोड करने के बाद आप एप्लीकेशन ओपन करने के बाद Camera और Microphone के साथ-साथ कुछ Permision भी आपसे मांगेगा आपको वो allow कर देना है।
.जिसके बाद आपको लॉगइन  करने का ऑप्सन आएगा Google Account के दुवारे लोग इन कर लेना।
लोग कर लेने के बाद आपके पास एक और नया स्क्रीन आयेगा जिस पर आपको Start Meeting और Enter meeting code ये दोनों आप्शन आपको मिल जायेगा।
दोस्तों आप भी मीटिंग शुरू करना चाहते हो तो सबसे पहले आपको Start Meeting पर क्लिक करके आप भी मिटिंग स्टार कर सकते हो और उस मीटिंग का link एक  दुसरे को send करके उसे भी Join कर सखते हो.
 दोस्तो आप किसी मीटिंग में इंटर होना चाहते हो तो आपके पास जो इनविटेशन कोड होगा आप Enter Meeting Code के दुवारा Meeting Join कर सखते हो.

Windows में Google Meet कैसे इस्तेमाल करे :-

दोस्तों Google Meet को  कम्प्यूटर या Pc पर इस्तेमाल करने के लिए आपको कोनसे भी ब्राउज़र पर Gmail को  लॉगइन कर लेना , उसके बाद आप लेफ्ट साइड पर आपको Google Meet का एक छोटा सा Dashboard देखने को मिलेगा उस पर आपको दो आप्शन  मिलेगा.1Start Meeting ओर Join A Meeting.
1. Start Meeting:-
दोस्तो आप एम्प्लोय के साथ -साथ Conferencing meeting स्टार्ट करना चाहते हो तो आप Start meeting पर क्लिक करके Meeting चालू करना होगा। उसेक बाद आप जिसको भी Join करना हो तो आप उन सभी को मीटिंग का Invitation Link send कर सकते हो।जिसके मदद से अपने सभी मित्र  भी Meeting Join कर सखते है।
2.Join A Meeting:-
दोस्तो अगर आप भी Meeting Join होना चाहते हो तो आप Join A Meeting के आप्शन पर क्लिक करके Meeting Code डालके मीटिंग ज्वाइन कर सखते हो. दोस्तों  आप एक साथ 300 लोगो के एक साथ Video Conferencing कर सखते हो.

Google Meet के क्या फाईदे है:-

दोस्तों इस aap के सबसे खास बात ये है की ये सबसे Secure Video Conferencing aap है जो कि बिल्कुल Free है. दोस्तों आपको तो पहले से मालूम होगा Zoom App जो की एक Video Meeting के लिए बहोत सहारे लोग इस्तेमाल करते  है,
उस वक्त Google ने Google Meet एप्प लौंच किया. और सभी यूजर्स को Free में अपना Service Provide कर दिया। इसकी एक खास बात ये भी है कि इस एप्लिकेशन से आप एक साथ 300 लोग Video Conferencing Call कर सखते।
दोस्तो आज का ये आर्टिकल आपको पसंद आया तो तो अपनो दोस्तो के साथ सेर जरूर करे।अगर आप को किसी भी एप्लिकेशन के बारे में जानना हो तो कॉमेंट कर सकते हो।
Sharing Is Caring:

Leave a Comment